मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता शरद केलकर ने एनिमेटेड सीरीज ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ में रावण के किरदार को आवाज दी है। केलकर के मुताबिक वो काफी उत्साहित थे लेकिन चुनौतियों का सामना भी कम नहीं किया।
अनुभव को रोमांचकारी बताते हुए शरद ने अपनी आवाज के जरिए इस तरह के बड़े किरदार को जीवंत करने की चुनौतियों और संतुष्टि के बारे में खुलकर बात की।
केलकर ने हाल ही में खुलासा किया कि सीजन 6 उनके किरदार को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाता है। इस हनुमान जयंती पर ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का नया सीजन रिलीज होगा।
नए सीजन में रावण के किरदार को अपनी आवाज देने के बारे में शरद केलकर ने कहा, “द लीजेंड ऑफ हनुमान में रावण के किरदार को आवाज देने की उनकी यात्रा शानदार रही है और सीजन 6 उनके किरदार को एक नए स्तर पर ले जाता है। इस बार लड़ाई सिर्फ क्रूरता के खिलाफ नहीं है बल्कि रणनीति के बारे में भी है। रावण एक मास्टर मैनिपुलेटर है और उसके दिमाग के खेल पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक है क्योंकि वह राम को मात देने और सबसे ज्यादा चोट पहुंचाने वाली जगह पर वार करने की कोशिश करता है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस शक्तिशाली और जटिल किरदार को आवाज देना एक रोमांचक अनुभव रहा है और दर्शक इस नए सीजन में भी कुछ अलग अनुभव करेंगे और मैं इसे देखने के लिए बेसब्र हूं।”
‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के सह-निर्माता और कार्यकारी निर्माता शरद देवराजन ने कहा, ” ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का सीजन 6 केवल तलवारों और ताकत पर लड़ी गई लड़ाई नहीं है, बल्कि मन की लड़ाई है, क्योंकि रावण छल और रणनीति के माध्यम से राम की आत्मा को तोड़ना चाहता है।
हनुमान की खोज भक्ति, भाग्य और मानवीय भावना की दृढ़ता की कहानी को न केवल एक योद्धा के रूप में बल्कि आशा के प्रतीक के रूप में भी जारी रखती है, हमें जियो हॉटस्टार के साथ इस सीरीज को जारी रखने और भारतीय एनीमेशन की सीमाओं को आगे बढ़ाने का सम्मान है, यह साबित करते हुए कि हमारी पौराणिक कथाएं केवल अतीत की कहानियां नहीं हैं, बल्कि टाइमलेस महाकाव्य है, जो हमें आज और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा देती है।”
ग्राफिक इंडिया और शरद देवराजन ने ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के नए सीजन का निर्माण किया है, जो 12 अप्रैल से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।
–आईएएनएस
एमटी/केआर