Wednesday, March 19, 2025

"लाडो लक्ष्मी योजना" से मिलेंगे हर माह 2100 रुपये, महिलाओं ने पीएम मोदी-सीएम नायब सैनी को कहा, 'थैक्यू'


जींद, 17 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा की भाजपा सरकार ने सोमवार को महिलाओं को खुशखबरी दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये दिए जाएंगे। महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए “लाडो लक्ष्मी योजना” शुरू होगी। इसके लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। सीएम सैनी के इस ऐलान के बाद से महिलाओं में खुशी की लहर है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से जींद की रहने वाली गीता शर्मा ने कहा कि “लाडो लक्ष्मी योजना” शुरू करने के लिए हम हरियाणा सरकार का धन्यवाद करना चाहते हैं। इससे महिलाओं को बहुत फायदा होगा। 2100 रुपये से महिलाएं बच्चों की फीस भर सकेंगी। रसोई का सामान भी खरीदा जाएगा। पहले की सरकार में सम्मान नहीं मिला। कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं किया। भाजपा सरकार में बेटियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। पीएम मोदी और सीएम नायब सैनी का धन्यवाद, जो उन्होंने महिलाओं के बारे में सोचा। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास था कि सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा।

बता दें कि हरियाणा सरकार ने 2025-26 के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जो पिछले साल के 1 लाख 80 हजार 313 करोड़ रुपये से 13.70 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यह बजट विधानसभा में पेश करते हुए राज्य के आर्थिक विकास और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की। बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य की आर्थिक स्थिति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य की प्रति व्यक्ति आय 3 लाख 53 हजार 182 रुपये हो गई है, जो 2014-15 में 1 लाख 47 हजार 382 रुपये थी।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बजट के दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए हरियाणा की महिलाओं के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के लिए प्रारंभ में 5,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। अगर इस योजना को बढ़ावा देने के लिए और अधिक धन की आवश्यकता पड़ी, तो सरकार उसका भी प्रबंध करेगी। सरकार इसके लिए मापदंड तैयार कर रही है और इस मुद्दे पर बजट चर्चा के दौरान और अधिक जानकारी दी जाएगी।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Related Articles

Latest News