Saturday, March 15, 2025

चीन में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ी


बीजिंग, 14 मार्च (आईएएनएस)। इस साल के पहले दो महीने में चीन में रेल यात्रियों की संख्या 73 करोड़ 80 लाख रही, जो पिछले साल की इसी अवधि से 6.4 प्रतिशत अधिक है। यात्रियों की संख्या इसी अवधि के लिए ऐतिहासिक ऊंचाई पहुंच गई है।

चीनी राष्ट्रीय रेल प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, वसंत त्योहार की यात्रा के दौरान तमाम छात्रों, श्रमिकों, रिश्तेदारों से मिलने वालों और पर्यटकों ने रेलवे से यात्रा की। रेलवे यात्रियों की संख्या अधिक बनी रही। जनवरी और फरवरी में 54 करोड़ 40 लाख यात्रियों ने हाई-स्पीड ट्रेन से यात्रा की। पूरे चीन के रेल यात्रियों की संख्या में उनका योगदान 73.8 प्रतिशत रहा और यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5.9 फीसदी अधिक है।

आंकड़ों के अनुसार, पूरे चीन में रेलवे यात्री यातायात का टर्नओवर वॉल्यूम दो खरब 89 अरब 75 करोड़ 20 लाख व्यक्ति-किमी. तक पहुंचा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 2.9 फीसदी ज्यादा है। हाई-स्पीड ट्रेन का टर्नओवर वॉल्यूम एक खरब 92 अरब 34 करोड़ 70 लाख व्यक्ति-किमी. तक पहुंचा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.5 फीसदी अधिक है।

बताया जाता है कि जनवरी और फरवरी में पूरे चीन में रेलवे का अचल संपत्ति निवेश 68 अरब 50 करोड़ युआन रहा, जो वर्ष 2024 की इसी अवधि से 5.1 प्रतिशत अधिक है। इस तरह रेलवे का तेज निर्माण कायम रहा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Related Articles

Latest News