Saturday, March 15, 2025

अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का 83 साल की आयु में निधन


मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। अयान मुखर्जी के पिता और अभिनेता देब मुखर्जी का शुक्रवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके प्रवक्ता ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनका निधन हो गया।

प्रसिद्ध समर्थ-मुखर्जी परिवार से ताल्लुक रखने वाले देब फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे। देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार 14 मार्च को जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर होगा।

अंतिम संस्कार में काजोल, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, तनिषा और आदित्य चोपड़ा समेत अन्य हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। अयान मुखर्जी के दोस्तों, जिनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के भी अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है।

1941 में कानपुर में जन्मे देब मुखर्जी की मां सतीदेवी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार जैसे महान हस्तियों की इकलौती बहन थीं।

उनके भाई अभिनेता जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी थे। अभिनेत्री तनुजा की शादी शोमू से हुई थी। उनकी भतीजी प्रसिद्ध अभिनेत्रियां काजोल और रानी मुखर्जी हैं। देब मुखर्जी ने दो शादी की थी। उनकी पहली शादी से बेटी सुनीता हुईं, जिनकी शादी फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर से हुई है, जबकि उनके बेटे अयान दूसरी शादी से हुई संतान हैं।

देब मुखर्जी ने 1960 के दशक में तू ही मेरी जिंदगी और अभिनेत्री जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ अपने करियर की शुरुआत की। जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ा, देब ने जो जीता वही सिकंदर और किंग अंकल जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। स्क्रीन पर उनकी आखिरी उपस्थिति 2009 में विशाल भारद्वाज की कमीने में एक कैमियो के रूप में थी।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Related Articles

Latest News