Saturday, March 15, 2025

यूरोपा लीग : मैनचेस्टर यूनाइटेड, टोटेनहम क्वार्टर फाइनल में पहुंचे


मैनचेस्टर, 14 मार्च (आईएएनएस)। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में रियल सोसिएदाद को 4-1 (कुल स्कोर 5-2) से हराकर यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में शानदार अंदाज में जगह बनाई।

ब्रूनो फर्नांडेज ने इस सीजन की पहली यूरोपा लीग हैट्रिक लगाई, जिससे यूनाइटेड ने लगातार पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के अंतिम 16 दौर में जीत दर्ज की।

रियल सोसिएदाद की ओर से मिकेल ओयार्ज़ाबाल ने पेनल्टी के जरिए शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन फर्नांडेज ने दोनों हाफ में पेनल्टी पर गोल कर टीम को वापसी दिलाई। वहीं, विपक्षी खिलाड़ी जोन अरामबुरु को लाल कार्ड मिलने से यूनाइटेड को और मजबूती मिली। इसके बाद रासमुस होयलुंड ने फर्नांडेज के तीसरे गोल में मदद की और फिर उन्होंने ही डियोगो डालोट के आखिरी गोल का पास दिया।

फर्नांडेज ने टीएनटी स्पोर्ट्स से कहा, “फुटबॉल में आत्मविश्वास बहुत अहम होता है, खासकर इस क्लब में, क्योंकि यहां हर कोई आपकी हर हरकत पर नजर रखता है। आपको हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है ताकि आत्मविश्वास बना रहे।”

उन्होंने आगे कहा, “हम सबको खुद पर भरोसा रखना होगा, ड्रेसिंग रूम में भी और ट्रेनिंग के दौरान भी। हमें समझना होगा कि हम एक-दूसरे के लिए खेल रहे हैं।”

दूसरी ओर, विल्सन ओडोबर्ट ने अपने पहले दो गोल कर टोटेनहम हॉटस्पर को एज़ेड आल्कमार के खिलाफ पहले चरण में मिली हार से उबरने में मदद की और टीम को यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया।

टोटेनहम ने बढ़त तब बनाई जब सोन ह्युंग-मिन ने विपक्षी टीम के क्लीयरेंस को ब्लॉक किया और गेंद डॉमिनिक सोलंके के पास पहुंची, जिन्होंने ओडोबर्ट को पास देकर गोल करने का मौका दिया। दूसरे हाफ की शुरुआत में एक शानदार काउंटर अटैक के जरिए जेम्स मैडिसन ने टोटेनहम को कुल स्कोर में बढ़त दिलाई, लेकिन पीयर कूपमाइनर्स ने एक ढीली गेंद को गोल में बदलकर स्कोर फिर बराबर कर दिया।

हालांकि, 74वें मिनट में हुए एक और तेज मूव के दौरान सोलंके के पास से ओडोबर्ट ने गोल कर टोटेनहम की जीत सुनिश्चित कर दी।

अब क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड का सामना लियोन से होगा, जबकि टोटेनहम हॉटस्पर आइंट्राख्ट फ्रैंकफर्ट से भिड़ेगा।

–आईएएनएस

एएस/


Related Articles

Latest News