जोधपुर, 13 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को जोधपुर पहुंचे। अपने निवास पर केंद्रीय मंत्री ने आम लोगों से मुलाकात की और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।
मीडिया से बातचीत करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “भारत पर्वों, उत्साह, तीज-त्योहारों का देश है। हमारे पर्व और त्योहार देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं। होली भी ऐसे प्रमुख त्योहारों में से एक है।”
उन्होंने कहा कि यह त्योहार इसलिए खास है, क्योंकि यह विभिन्न रंगों के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश देता है। यह त्योहार हमें एकजुट करता है। इस दिन सभी लोग गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे पर रंग डालते हैं और एकता का प्रतीक बनते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी तरफ से सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं। हम सब प्रधानमंत्री के संकल्प के साथ जुड़कर इस अमृत काल में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अपने योगदान को और भी मजबूत करें।”
उन्होंने कहा, “हम लोग कल की तैयारी में भी जुट गए हैं। कल बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता हमारे आवास पर आएंगे। ऐसे में हमने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। हम सभी लोग कल के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कल के दिन के लिए हम सभी लोग अभी से ही उत्साहित हैं।”
उन्होंने कहा, “हम हर साल होली के त्योहार पर अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता हिस्सा लेकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं। अब हम कल के दिन को खास मनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।”
–आईएएनएस
एसएचके/केआर