Thursday, March 13, 2025

खुली आंखों से सपना देखने जैसा है माधुरी दीक्षित को परफॉर्म करते देखना : गजराज राव


मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता गजराज राव ने सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित के एक वीडियो को शेयर कर उनकी कला के खास अंदाज में प्रशंसा की। राव ने बताया कि अभिनेत्री को सामने से प्रस्तुति करते देखना खुली आंखों से सपना देखने जैसा है।

अभिनेत्री के एक नृत्य करते वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए गजराज राव ने कैप्शन में लिखा, “माधुरी दीक्षित को स्टेज पर परफॉर्म करते देखना ऐसा है जैसे, आपने खुली आंखों से कोई मायावी सपना देखा हो।”

अभिनेता ने आगे लिखा, “ उन्होंने जयपुर में आईफा के दौरान जादुई समा बांध दिया। आपके शहर में माधुरी जी कभी लाइव शो करें तो जरूर जाइएगा…मैं तो जाऊंगा।”

शेयर किए गए वीडियो में माधुरी दीक्षित साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ के गाने ‘घूमर’ गाने पर नृत्य करती नजर आ रही हैं। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, अदिति राव हैदरी और जिम सर्भ स्टारर फिल्म के मूल गाने में दीपिका ने डांस किया है।

श्रेया घोषाल और स्वरूप खान ने ‘घूमर’ गाने में अपनी आवाज दी है, गाने में दीपिका ने चित्तौड़गढ़ किले के सेट पर पारंपरिक राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत की थीं।

यह कोई पहली बार नहीं है जब गजराज ने किसी अभिनेत्री की तारीफ की है। इससे पहले वह ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘महाराज’ ओटीटी शो ‘डब्बा कार्टेल’ , ‘दुपहिया’ समेत अन्य में शानदार काम कर छाईं शालिनी पांडे के साथ ही ‘लापता लेडीज’ की अभिनेत्री शिवानी रघुवंशी की भी तारीफ करते नजर आए थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो गजराज की हाल ही में रेणुका शहाणे के साथ ‘दुपहिया’ वेब सीरीज आई है। काल्पनिक गांव धड़कपुर पर आधारित इस सीरीज में गजराज, रेणुका के साथ भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी के बैनर बॉम्बे फिल्म कार्टेल ने सीरीज का निर्माण किया है। वहीं, निर्देशन सोनम नायर ने किया है। सीरीज की कहानी को अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा है।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Related Articles

Latest News