अरावली, 11 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए, गुजरात के अरावली जिले में मोडासा नगर पालिका के अंतर्गत दीवारों को सुंदर आकृतियों से सजाया जा रहा है। प्रशासन की तरफ से ऐसी पहल अधिक गंदगी वाली जगहों पर की जा रही है।
नगर पालिका ने शहर के प्रदूषित क्षेत्रों को बदलने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। इसके अंतर्गत पहचाने गए गंदगी वाली जगहों पर पेवर ब्लॉक लगाए गए और दीवारों पर जीवंत कलाकृतियां बनाई गईं। इस मिशन के तहत शहर भर में 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है, जिसका लक्ष्य सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। ये कलाकृतियां अब मुख्य सड़कों और भारी प्रदूषण वाले क्षेत्रों की शोभा बढ़ा रही हैं और स्वच्छता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
इन कलात्मक प्रयासों का उद्देश्य निवासियों के बीच जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है, साथ ही एक साफ-सुथरा और स्वच्छ शहर बनाए रखने में उनकी भूमिका को उजागर करना है।
स्थानीय निवासी नीलेश भाई जोशी ने अभियान की सफलता के बारे में न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “पीएम मोदी का दृष्टिकोण हमेशा से स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र के बारे में रहा है। यहां गुजरात में, राज्य सरकार ने इस मिशन को अपनाया है। इसी के तहत मोडासा में हमने महत्वपूर्ण सुधार देखे हैं। दीवारों को रंगने और गंदगी को दूर करने के लिए नगरपालिका का प्रयास प्रशंसनीय है। हालांकि, अभी भी ऐसे क्षेत्र हैं जहां ध्यान देने की आवश्यकता है। इसमें शामिल सभी लोगों के लिए प्रधानमंत्री के स्वच्छता के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में काम करना महत्वपूर्ण है।”
मोडासा नगर पालिका के प्रमुख नीरज सेठ ने परियोजना के विकास के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “हमने अधिक कचरे वाले जगहों की पहचान कर उन्हें सुधारने के लिए काम किया है। इन स्थानों पर, हम न केवल दीवारों को रंग रहे हैं, बल्कि बैठने की जगह भी जोड़ रहे हैं। पेड़ लगा रहे हैं। यह तो बस शुरुआत है। हम इस पहल को जारी रखने और जरूरत पड़ने पर और क्षेत्रों को विकसित करने की योजना बना रहे हैं।”
बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य भारत को स्वच्छ बनाना था।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी