जबलपुर, 10 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) पीएम मोदी महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसका लाभ मध्य प्रदेश के जबलपुर के निवासियों को भी मिल रहा है। योजना के लाभार्थियों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की।
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से सामान्य और गरीब वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) उन्हीं में से एक है। इसके अंतर्गत लाभार्थियों को सस्ते दर पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हैं। जबलपुर के कैंट विधानसभा क्षेत्र में संचालित जन औषधि केंद्र से लाभार्थियों को दवा में 30 से 80 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त हो रही है।
जन औषधि केंद्र के संचालक दीपांशु केवट ने बताया, “लाभार्थियों को यहां से बहुत कम दाम पर जेनेरिक दवा मिल रही है। बाजार में मिलने वाली दवा काफी महंगी होती हैं, लेकिन यहां से लेने पर लोगों की काफी बचत हो रही है। पीएम मोदी की पहल है कि हर घर दवा जानी चाहिए। इन केंद्रों से लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है। इस योजना से लोगों को भी लाभ मिल रहा है और हमें भी रोजगार प्राप्त हो रहा है।”
जन औषधि केंद्र के लाभार्थी अमन पटेल ने बताया, “पहले बाहर से दवा लेते थे, जो बहुत महंगी पड़ती थी। समान फॉर्मूले की दवा मुझे केंद्र से काफी सस्ते दामों में मिलने लगी है। मेरे घर में जो मरीज हैं, उनकी दवा रेगुलर चलती है और उन्हें हमें हमेशा दवा लेनी पड़ती है। इस केंद्र से दवा लेने के बाद मेरा बहुत पैसा बच रहा है।”
उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा, “भाजपा सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है।”
एक अन्य लाभार्थी विकेश ने योजना की तारीफ करते हुए कहा, बाहर की अपेक्षा यहां से दवा बहुत सस्ती मिल रही हैं। वहीं, दवा उतनी ही असरदार है, जितना बाहर मार्केट की होती है।
–आईएएनएस
एससीएच/जीकेटी