Tuesday, March 11, 2025

वक्फ संशोधन बिल पर जगदंबिका पाल बोले, 'देश का लोकतंत्र धमकी से नहीं, जनसहमत‍ि से चलेगा'


नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार से हो गई। पहले दिन सदन में काफी हंगामा देखने को मिला। भाजपा सांसदों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बात की। वक्फ पर विपक्ष के विरोध को लेकर वक्फ जेपीसी के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि देश का लोकतंत्र धमकी से नहीं बल्कि प्रजातंत्र से चलेगा।

वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष के रुख पर वक्फ जेपीसी के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जो वक्फ बिल के खिलाफ हैं, वो सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। लेकिन वो एक तरफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ धमकी दे रहे हैं। लोकतंत्र धमकी से नहीं बल्कि प्रजातंत्र और जनतंत्र से चलेगा। देश के अंदर जनता के चुने गए जनप्रतिनिधियों द्वारा कानून बनाया जाएगा, या फिर धमकी से बनेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “सरकार ने वक्फ बिल खुद जेपीसी में भेजा, इस पर छह महीने तक एक्सरसाइज किया। आज हमने 428 पेज का संशोधन किया है। देश का मुसलमान वर्ग इस बात से संतुष्ट है कि वक्फ का लाभ गरीब और जरूरतमंद लोगों को मिलेगा।”

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के फेक वोटर के मुद्दे उठाने को लेकर मनोज तिवारी ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को संवैधानिक प्रक्रियाओं को लेकर थोड़ा स्टडी करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग दो ऐसे संस्थान है, जिन पर आप कभी भी संसद में चर्चा नहीं कर सकते। उनके किसी निर्णय पर चर्चा नहीं किया जा सकता है। राहुल गांधी ने जो बात उठाया, उन्हें पता नहीं है कि चुनाव आयोग ने इस पर पहले से तीन महीने का समय लिया है। ऐसे में चुनाव आयोग जब इस मुद्दे को खुद देख रहा है, तो इस पर संसद में चर्चा नहीं किया जा सकता है। चर्चा तभी किया जा सकता है, जब आयोग कोई रिजल्ट देगा।”

इससे पहले राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर समाज में भ्रांतियां फैलाने और अल्पसंख्यक समाज में डर पैदा करने आरोप लगाया।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Related Articles

Latest News