Tuesday, March 11, 2025

14 साल बाद चीनी महिला सेबर ने विश्व कप टीम चैंपियनशिप जीती


बीजिंग, 10 मार्च (आईएएनएस)। ग्रीस के हेराक्लिओन में आयोजित 2024-2025 महिला सेबर विश्व कप के तीसरे स्टेशन में, फू यिंग, चांग शिन्यी, राव श्वेएयी और वेई जियाई से गठित चीनी महिला सेबर टीम ने इटली, यूक्रेन, दक्षिण कोरिया और फ्रांस को हराकर चैंपियनशिप जीती। लंदन में 2011 विश्व कप में चैंपियनशिप जीतने के बाद 14 वर्षों में चीनी महिला सेबर टीम ने फिर एक बार विश्व कप टीम चैंपियनशिप जीती है।

शुरुआती मैच में चीनी महिला सेबर टीम ने इटली टीम को 45-36 से हराया। क्वार्टरफाइनल में चीनी टीम ने यूक्रेन को 45-40 से हराया। सेमीफाइनल में चीनी टीम ने दक्षिण कोरियाई टीम को 45-40 से हराया और फाइनल में चीनी टीम ने फ्रांस की टीम को 45-42 से हराया।

इस बार की प्रतियोगिता में कुल 23 टीमें भाग ले रही हैं। चीनी टीम ने, जो शुरू में 9वें स्थान पर थी, हर मैच में अपने से ऊंची रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों का सामना किया है। यह चैंपियनशिप न केवल पेरिस ओलंपिक खेलों के चक्र के बाद चीनी महिला सेबर टीम के सदस्यों के सीनियर खिलाड़ियों से युवा खिलाड़ियों में बदलने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों के चक्र की प्रक्रिया के लिए भी एक ताकत है।

गौरतलब है कि इस बार की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चीनी महिला सेबर टीम के 10 सदस्यों में से 8 का जन्म 2000 के बाद हुआ है। उनमें से, राओ श्युएई वर्ष 2005 में पैदा हुई एक युवा खिलाड़ी हैं, जबकि विश्व युवा चैंपियनशिप चैंपियन फान छिम्याओ अभी 16 साल की भी नहीं हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Related Articles

Latest News