Tuesday, March 11, 2025

अलीगढ़ में अवैध रूप से रह रहे 4 बांग्लादेशियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अलीगढ़, 10 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ में पुलिस ने अवैध रूप से देश में रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है।

ये चारों बांग्लादेशी लंबे समय से अलीगढ़ जिले के जट्टारी कस्बे में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जट्टारी में स्थित नई बस्ती में कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे पूछताछ की, जिससे यह खुलासा हुआ कि वे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय नागरिकता का दावा कर रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए, जिनमें आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कागजात शामिल थे। पूछताछ में यह भी पता चला कि ये लोग पिछले 20 सालों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। एसपी ग्रामीण अमित जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना थाना टप्पल क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी। पुलिस ने मौके पर जाकर इन बांग्लादेशियों से पूछताछ की और पाया कि ये लोग लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में निवास कर रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मकसूद खान, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद साबिर और शाहिना हैं। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई इलाके में अवैध रूप से निवास करने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ की जा रही लगातार मुहिम का हिस्सा है।

एसपी ग्रामीण अमित जैन ने कहा कि पुलिस की ओर से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, और जो लोग इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्हें कड़ी सजा दिलवाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

–आईएएनएस

पीएसएम/जीकेटी


Related Articles

Latest News