नोएडा, 10 मार्च (आईएएनएस)। गाजियाबाद में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। उन्होंने नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स एथेना सोसायटी के 14वें फ्लोर से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के तुरंत बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस पूरे मामले में आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि संजय सिंह लंबे समय से कैंसर की अंतिम स्टेज से जूझ रहे थे। इस बीमारी के कारण वे गहरे तनाव में थे, जिसके चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान थे। संजय सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। घर में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटे भी हैं। एक बेटा नौकरी करता है।
थाना सेक्टर-113 पुलिस के अनुसार, संजय सिंह सेक्टर-75 की एपेक्स एथेना सोसायटी के ई टावर के फ्लैट नंबर 2004 में रहते थे। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, संजय सिंह गाजियाबाद में जीएसटी विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। एक बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है, जबकि दूसरा बेटा ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने भी किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम