Monday, February 24, 2025

भारत बनाम पाकिस्तान : दुबई में मैच देखते कैमरे में कैद हुए सोनम कपूर और आनंद आहूजा


मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मैच को लेकर दुनिया भर में उत्‍साह देखने को मिल रहा है। सोनम कपूर रविवार को पति आनंद आहूजा के साथ दुबई पहुंचीं, जहां वह मैच का लुत्फ उठाती नजर आईं।

सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा मैच का लाइव प्रसारण देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में स्टेडियम में अपने साथ लिए पति की एक तस्वीर पोस्ट की।

सोनम कपूर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों को अपडेट रखना पसंद करती हैं। इस साल वैलेंटाइन डे के दौरान, उन्होंने एक दिल को छू लेने वाला अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने ‘क्रश’ आनंद आहूजा से ‘ऑनलाइन शॉपिंग’ से भी ज्यादा प्यार करती हैं।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ पोज देते हुए दो तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में दोनों कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए दिखाई दिए, जबकि दूसरी तस्वीर में आनंद आहूजा ने सोनम कपूर साथ में एक और पोज देते नजर।

उन्होंने लिखा, “हमेशा तुम्हारे लिए आभारी रहूंगी, मेरी हमेशा के क्रश, जो मेरे बेड पर कब्जा करता है और कंबल चुरा लेता है, लेकिन मैं अभी भी तुम्हें ऑनलाइन शॉपिंग से ज्यादा प्यार करती हूं। बस मेरे फ्राइज मत मांगो! हैप्पी लव डे!

सोनम कपूर अनुजा चौहान के 2010 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित ‘बैटल फॉर बिटोरा’ में नजर आएंगी। यह फिल्म अनिल कपूर फिल्म के बैनर तले कम्युनिकेशन नेटवर्क के सहयोग से बनाई जाएगी।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Related Articles

Latest News