Sunday, February 23, 2025

भारत की टीम पाकिस्तान के मुकाबले बहुत शक्तिशाली : संतोष पिंगुलकर


विरार (महाराष्ट्र), 23 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के पूर्व कोच संतोष पिंगुलकर ने कहा है कि भारत की टीम पाकिस्तान के मुकाबले बहुत शक्तिशाली नजर आ रही है।

पिंगुलकर ने ‘आईएएनएस’ को बताया कि भारत की टीम पाकिस्तान के मुकाबले बहुत शक्तिशाली नजर आ रही है जबकि पाकिस्तान की टीम करीब करीब वही है। उन्होंने कहा, ”हमारी टीम में अनुभवी खिलाड़ी है,विराट कोहली,रोहित उनके साथ के सभी खिलाड़ी,सभी दमखम दिखा रहे हैं।”

उन्होंने कहा,”अभी पिछले मैच को देखा,बहुत अच्छी तरह मैच जीता। पाकिस्तान हमेशा दबाव में रहा है,भारत के साथ खेलते वक्त,और इस साल इस बार भी चैंपियन ट्रॉफी में बहुत प्रेशर में है।”

अक्टूबर 2023 के बाद वनडे क्रिकेट मैच में आज भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ रहे हैं, इसको लेकर पटना में भी गजब का उत्साह है, खासकर क्रिकेट खिलाड़ी और फैंस तो मानो कब से इसका इंतजार कर रहे हैं। पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क क्रिकेट ग्राउंड में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों ने जीत के लिए हवन किया और भारत माता की जय के नारों के साथ सभी ने जीत के लिए प्रार्थना की।

–आईएएनएस

आरआर/आर/


Related Articles

Latest News