Sunday, February 23, 2025

अमेरिका ने यूक्रेन पर खनिज समझौते के लिए बढ़ाया दबाव, कहा- फिर से शुरू होनी चाहिए बातचीत


वाशिंगटन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से अपील की कि वह अपने रुख में लचीलापन लाएं और अमेरिका के साथ खनिज सौदे पर फिर से बातचीत शुरू करें।

वाल्ट्ज ने फॉक्स न्यूज से कहा, “उन्हें इस पर गंभीरता से सोचकर समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रस्तावित समझौते में कथित तौर पर यूक्रेनी प्राकृतिक संसाधनों का 50 प्रतिशत हिस्से की मांग की गई है। यह समझौता पहले अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में पेश किया था।

माना जाता है कि बेसेंट ने मुलाकात के दौरान जेलेंस्की से कहा, “आपको सच में इस पर हस्ताक्षर करने की जरूरत है।”

हालांकि, कीव ने अब तक अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकराया है। जेलेंकी ने बुधवार को कहा, “मैं अपना देश नहीं बेच सकता।”

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, “कुल मिलाकर संयुक्त राज्य अमेरिका ने हमें हथियारों के लिए लगभग 67 बिलियन डॉलर दिए और हमें बजटीय सहायता के रूप में 31.5 बिलियन डॉलर मिले।” उन्होंने आगे कहा, “कोई यह नहीं कह सकता कि ‘हमें खनिजों के रूप में 500 बिलियन डॉलर वापस दे दो।”

इसके बावजूद यूक्रेनी नेता ने कहा कि कीव इस समर्थन के लिए आभारी है और ऐसे समझौते पर बातचीत करने के लिए तैयार है, जिसमें उनके देश के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी शामिल हो।

यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग के साथ कीव में बैठक के बाद, ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बातचीत को ‘उत्पादक’ बताया। उन्होंने लिखा, “यूक्रेन अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ एक मजबूत प्रभावी निवेश और सुरक्षा समझौते के लिए तैयार है। हमने परिणाम प्राप्त करने के लिए सबसे तेज़ और सबसे रचनात्मक तरीका प्रस्तावित किया है।”

–आईएएनएस

एसएचके/एमके


Related Articles

Latest News