मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा विधायक रेखा गुप्ता ने गुरुवार सुबह दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में दिल्ली सरकार बेहतर काम करेगी।
संजय निरुपम ने आईएएनएस से कहा, “दिल्ली में एक ऐतिहासिक सत्ता परिवर्तन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक प्रभावी और सफल चुनाव प्रचार किया, जिसका नतीजा यह रहा कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले 12 साल से दिल्ली में चलाया जा रहा कुशासन समाप्त हो गया। उन्होंने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने में विफल रहे। साफ-सफाई और प्रदूषण के मामले में दिल्ली बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी थी। अरविंद केजरीवाल ने यमुना की सफाई के लिए बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर सके। इसके उलट, उनकी सरकार पर शराब घोटाले का एक बड़ा दाग लग गया। उन्होंने ‘शीश महल’ बनाया और उन पर घोटाले का दाग लगा। इन्हीं वजहों से दिल्ली की जनता परेशान थी।”
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली को रेखा गुप्ता के रूप में एक नई और सशक्त महिला मुख्यमंत्री मिली हैं। उनके नेतृत्व में दिल्ली सरकार बेहतर काम करेगी और जनता से किए गए वादों को पूरा करने में सफल होगी।
संजय निरुपम ने महाकुंभ में और नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ को दुखद बताया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ और नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ में हमारे श्रद्धालुओं की जान गई, यह बेहद दुखद है। पूरा देश इस त्रासदी से आहत है, हर कोई शोक में डूबा हुआ है। लेकिन, कुछ वामपंथी विचारधारा के लोग ऐसे हादसों पर प्रसन्न होते हैं, जो बहुत ही शर्मनाक है।”
उन्होंने फिल्म ‘छावा’ के बारे में कहा, “’छावा’ इतिहास का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अध्याय है। छत्रपति धर्मवीर संभाजी राजे को औरंगजेब ने अपनी अधिनायकवादी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अमानवीय यातनाएं दीं। उनकी आंखें फोड़ दी गईं, उनकी जीभ खींच ली गई और उन्हें तड़पा-तड़पा कर मारा गया। दुर्भाग्यवश, इस सच्चाई को इतिहास में हमेशा दबाने की कोशिश की गई, ताकि लोग इस दर्द को समझ ही न सकें। लेकिन, अब समय आ गया है कि हम अपने गौरवशाली इतिहास को जानें और इसे जन-जन तक पहुंचाएं।”
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे