Saturday, February 22, 2025

अमरोहा के चित्रकार ने अनोखे अंदाज में दी रेखा गुप्ता को दी बधाई


अमरोहा, 20 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में शपथ ग्रहण से पहले अमरोहा के युवा चित्रकार जुहेब खान ने रेखा गुप्ता को अनोखे अंदाज में बधाई दी। जुहेब ने कोयले से दीवार पर 6 फीट ऊंचा चित्र बनाकर अपनी कला के माध्यम से सम्मान व्यक्त किया।

रेखा गुप्ता आज दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। उनके नेतृत्व को लेकर जनता में काफी उत्साह है, और इसी भावना को दर्शाने के लिए जुहेब ने अपने चित्र में दिल्ली के भविष्य को उनके हाथों में दर्शाया है। उन्होंने अपने चित्र में लिखा, “दिल्ली की भाग्य रेखा।”

जुहेब खान अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं और अपनी अनोखी चित्रकला के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इससे पहले भी कई चर्चित हस्तियों के चित्र बनाए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कोयले का इस्तेमाल कर दीवार पर यह कलाकृति तैयार की है। जुहेब का कहना है कि उन्होंने यह चित्र दिल्ली की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है और वह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

बता दें कि रेखा गुप्ता गुरुवार को रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। उन्होंने विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट पर ‘आप’ की बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से हराया था।

दिल्ली भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है। मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी। दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।”

रेखा गुप्ता के करियर की बात करें तो उन्होंने 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से पढ़ाई के दौरान ही छात्र राजनीति में कदम रखा। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ी रहीं और 1996-97 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की अध्यक्ष बनीं, जहां उन्होंने छात्रों के मुद्दों को सक्रिय रूप से उठाया। साल 2007 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुने जाने के बाद, उन्होंने क्षेत्र में पुस्तकालय, पार्क और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाओं के विकास पर काम किया।

–आईएएएनएस

पीएसएम/केआर


Related Articles

Latest News