Monday, February 24, 2025

छत्रपति शिवाजी जयंती : रायगढ़ फोर्ट पहुंचे 'छावा' स्टार विक्की कौशल, दी श्रद्धांजलि


मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता विक्की कौशल को ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है। अभिनेता छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को लेकर महाराष्ट्र स्थित रायगढ़ फोर्ट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की कुछ झलकियां भी शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर मुझे रायगढ़ किले में श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला। मैं यहां पहली बार आया हूं और महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था।”

अभिनेता ने आगे लिखा, “आप सभी को छत्रपति शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। जय जीजाऊ, जय शिवराय, जय शंभू!”

रायगढ़ किले की यात्रा के दौरान विक्की कौशल के साथ महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे भी मौजूद थीं।

रायगढ़ किला के बारे में बता दें, यह मराठा साम्राज्य की राजधानी हुआ करता था।

मराठा साम्राज्य के गौरव संभाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में ‘छावा’ देखी और विक्की कौशल के अभिनय की सराहना की। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘छावा’ के एक पोस्टर को शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह विक्की कौशल के अभिनय से प्रभावित हैं और उनके काम को भूल नहीं पा रही हैं।

ऐतिहासिक पीरियड-ड्रामा में विक्की के अभिनय की तारीफ में अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “विक्की कौशल! आप क्या हैं? ‘छावा’ में आपके अभिनय को भूल नहीं पा रही हूं।”

14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। फिल्म 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

इससे पहले विक्की कौशल की पत्नी अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी एक पोस्ट शेयर कर छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करने के लिए लक्ष्मण उतेकर, विक्की कौशल के साथ ही फिल्म के टीम की सराहना की थी और ‘छावा’ को शानदार फिल्म बताया था।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम


Related Articles

Latest News