Monday, February 24, 2025

मिस्र के राष्ट्रपति और विश्व यहूदी कांग्रेस अध्यक्ष की बैठक, मध्य पूर्व में शांति और स्थिरता बहाल करने पर जोर


काहिरा, 17 फरवरी (आईएएनएस)। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी और विश्व यहूदी कांग्रेस के अध्यक्ष रोनाल्ड एस. लॉडर ने मध्य पूर्व में शांति और स्थिरता बहाल करने के तरीकों पर चर्चा की। यह बैठक मिस्र की राजधानी काहिरा में हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति अल-सीसी ने कहा कि स्थायी शांति के लिए 1967 की सीमाओं के आधार पर एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना जरूरी है, जिसकी राजधानी पूर्वी यरुशलम हो। उन्होंने गाजा पट्टी के पुनर्निर्माण की जरूरत पर भी जोर दिया और वहां के निवासियों को जबरन विस्थापित करने की किसी भी योजना को खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि मिस्र इस मुद्दे पर एक व्यापक योजना बना रहा है।

बैठक के बाद लॉडर ने एक बयान में कहा कि वह गाजा पर मिस्र-अरब प्रस्ताव का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इलाके में शांति ही एकमात्र उम्मीद है जो दो-राज्य समाधान के माध्यम से कायम रहेगी।

लॉडर ने मिस्र के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मिस्र-अमेरिकी संबंध इलाके में स्थिरता के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और विश्व यहूदी कांग्रेस इस इलाके में स्थिरता और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से किए जाने वाले सभी प्रयासों का समर्थन करती है।

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रस्ताव दिया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका को गाजा पर नियंत्रण करना चाहिए। साथ ही फिलिस्तीनी नागरिकों को पड़ोसी जॉर्डन और मिस्र में स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति की यह एक ऐसी योजना थी जिसे इलाके के अरब देशों द्वारा तुरंत व्यापक रूप से अस्वीकार कर दिया।

बाद में ट्रंप ने धमकी दी थी कि यदि दोनों देश फिलिस्तीनियों को स्वीकार करने के लिए सहमत नहीं होते हैं तो अमेरिका ‘संभवतः जॉर्डन और मिस्र से सहायता रोक सकता है।”

–आईएएनएस

पीएसएम/एमके


Related Articles

Latest News