Thursday, February 6, 2025

वसंत त्योहार की छुट्टियों में पेइचिंग आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा


बीजिंग, 5 फरवरी (आईएएनएस)। पेइचिंग के संस्कृति और पर्यटन ब्यूरो के अनुसार, वसंत महोत्सव की छुट्टियों के दौरान, पेइचिंग में 91,000 विदेशी पर्यटक आए, जिसमें वर्ष-दर-वर्ष 51.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। इनबाउंड पर्यटन व्यय 930 मिलियन युआन तक पहुंच गया, जिसमें वर्ष-दर-वर्ष 52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

आंकड़ों के मुताबिक वसंत महोत्सव की छुट्टियों के दौरान, पेइचिंग में कुल 17.589 मिलियन पर्यटक आए और कुल पर्यटन खर्च 28.67 बिलियन युआन तक पहुंचा। पर्यटकों के स्वागत की दृष्टि से शीर्ष तीन दर्शनीय स्थल (क्षेत्र) वांगफुचिंग, थ्याआनमेन स्क्वायर और छयानमेन स्ट्रीट रहे।

छुट्टियों के दौरान, पेइचिंग में विभिन्न जिलों और विभागों ने नववर्ष मनाने के लिए 2,756 विशेष गतिविधियां आयोजित की। पेइचिंग में 110 प्रदर्शन स्थलों पर 1,655 ऑफलाइन व्यावसायिक प्रदर्शन आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 3,30,000 दर्शक शामिल हुए और 53 मिलियन युआन से अधिक की कमाई हुई।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Related Articles

Latest News