Wednesday, February 5, 2025

संयुक्त राष्ट्र ने सूडान में बढ़ती हिंसा पर जताई चिंता


संयुक्त राष्ट्र, 5 फरवरी (आईएएनएस)। सूडान के उत्तर दारफुर और दक्षिण कोर्डोफान में बढ़ती हिंसा से आम लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादियों ने इसे लेकर गहरी चिंता जताई है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) के अनुसार, पिछले 10 महीनों में 6 लाख से ज्यादा लोग उत्तर दारफुर के एल फाशेर और आसपास के इलाकों से जान बचाने के लिए भाग चुके हैं।

हाल के हफ्तों में, एल फाशेर और उसके आसपास के इलाकों में हमले हुए हैं। इनमें अबू शौक विस्थापन शिविर, सऊदी अस्पताल और शहर के पश्चिमी इलाके शामिल हैं। दिसंबर में अबू शौक शिविर में भुखमरी की स्थिति पाई गई थी, जो मई तक बनी रह सकती है।

दक्षिण कोर्डोफान में भी सूडानी सेना और सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट-नॉर्थ के बीच संघर्ष बढ़ गया है। राजधानी काडुगली में सोमवार को हवाई हमलों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए।

संयुक्त राष्ट्र की सूडान में मानवीय सहायता प्रमुख क्लेमेंटीने न्क्वेता-सलामी ने इन हमलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे युद्ध नहीं, बल्कि निर्दोष लोगों पर निर्मम हमला बताया।

संघर्षग्रस्त इलाकों में बम और बारूदी सुरंगों का खतरा भी बढ़ गया है। पिछले हफ्ते, दक्षिण दारफुर के गेरैदा में दो बच्चे बिना फटे विस्फोटकों की चपेट में आकर मारे गए।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, सूडान में 1.3 करोड़ से ज्यादा लोगों को विस्फोटक खतरों से बचाने के लिए मदद की जरूरत है, लेकिन इस दिशा में पर्याप्त फंडिंग नहीं हो रही है।

–आईएएनएस

एएस/


Related Articles

Latest News