Wednesday, February 5, 2025

अमेरिका को स्वयं फेंटेनाइल विष का उन्मूलन करना होगा


बीजिंग, 4 फरवरी (आईएएनएस)। फेंटेनाइल और टैरिफ के बीच “तार्किक संबंध” क्या है? विश्व इस बेतुकी समस्या का समाधान नहीं कर सकता। हाल ही में अमेरिका ने फेंटेनाइल मुद्दे के आधार पर अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले चीनी उत्पादों पर 10 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है। इसके पीछे किस तरह की साजिश है?

वास्तव में, जो लोग चीन-अमेरिका संबंधों पर ध्यान देते हैं, वे समझेंगे कि हाल के वर्षों में फेंटेनाइल अमेरिका द्वारा अत्यधिक प्रचारित किया जाने वाला एक विषय रहा है। कुछ अमेरिकी नेता अपने देश में फेंटेनाइल दुरुपयोग की समस्या के लिए चीन को दोषी ठहराते रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि “चीन से फेंटेनाइल को मैक्सिको के माध्यम से ड्रग्स में संसाधित किया जाता है और अमेरिका में आयात किया जाता है।” वे इसका इस्तेमाल चीनी संस्थाओं, कंपनियों और नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने तथा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय जनमत को गुमराह करने के लिए करते हैं।

चाइना फॉरेन अफेयर्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ली हैदोंग के मुताबिक वर्तमान अमेरिकी नेता ने शपथ ग्रहण करने के मात्र दस दिन बाद ही फेंटेनाइल की आड़ में चीन पर टैरिफ लगा दिया और इसके पीछे हितों की गणना है। अमेरिका स्पष्ट जानता है कि फेंटेनाइल के दुरुपयोग की समस्या को मूल रूप से हल करना कठिन है। इसी कारण वह अब दोष चीन, मैक्सिको और अन्य देशों पर मढ़ रहा है, जैसा कि वह पहले भी करता रहा है। इसका उद्देश्य कड़ा रुख दिखाना और जनता का समर्थन बढ़ाना है। साथ ही, अमेरिका फेंटेनाइल मुद्दे पर दिए जा रहे अत्यधिक ध्यान का लाभ उठाकर टैरिफ युद्ध को तथाकथित वैधता प्रदान कर रहा है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Related Articles

Latest News