Wednesday, February 5, 2025

दिल्ली क्राइम : सात सालों के सफर और विकास पर रसिका दुग्गल बोलीं- ‘अनुभव रहा दिलचस्प’


मुंबई, 4 फ़रवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने अपने सफल सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ पर बात की। अभिनेत्री ने बताया कि सीरीज में उनकी भूमिका ने पिछले सात सालों में उनके पेशेवर के साथ व्यक्तिगत विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

दुग्गल ने बताया कि कैसे इस सीरीज ने ना केवल उनके करियर को आकार दिया, बल्कि एक कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में उनके विकास में भी मदद की है। इस वजह से वह मनोरंजन इंडस्ट्री में शानदार मुकाम पर पहुंचने में सफल रहीं।

रसिका ने कहा, “शो की गहराई हमेशा मुझ पर एक छाप छोड़ती है। ‘नीति’ मेरे दिल के बहुत करीब है। हमने जनवरी 2018 में पहले सीजन की शूटिंग की थी और आज हम 2025 में पहुंच चुके हैं और तीसरा सीजन कर रहे हैं। किरदार के साथ-साथ आगे बढ़ना एक बहुत ही दिलचस्प अनुभव रहा है। ऐसा अक्सर नहीं होता कि किसी को एक कलाकार के रूप में ऐसा अनुभव मिले। यह एक ऐसा शो है जिसने पिछले सात सालों में मुझे आगे बढ़ाने में मदद की।”

अभिनेत्री ‘दिल्ली क्राइम’ के तीसरे सीजन में आईपीएस अधिकारी नीति सिंह की अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में ‘दिल्ली क्राइम’ के तीसरे सीजन की वापसी अनाउंसमेंट की, जिसमें मानव तस्करी के मामले को गहराई के साथ दिखाया गया है।

सीरीज के वीडियो की शुरुआत डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) और उनकी टीम की लड़कियों से भरे एक ट्रक को खोलने से होती है, जो भारत में संचालित बड़े पैमाने पर मानव तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश करती है। इसे निर्दयी तस्कर मीना (हुमा कुरैशी) लीड करती है। सीरीज में हुमा कुरैशी नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी।

वर्तिका, अपनी टीम के सदस्यों नीति (रसिका दुग्गल) और भूपी के साथ मिलकर कई सुरागों का पीछा करती है, जो एक बड़े तस्कर नेटवर्क को उजागर करता हैं।

नए सीजन के बारे में निर्माताओं ने कहा, “हम दिल्ली क्राइम के तीसरे सीजन के साथ वापसी के लिए उत्सुक हैं। मैडम सर और उनकी बेहतरीन टीम को अब तक की सबसे कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्हें एक ऐसे विलेन का सामना करना पड़ेगा, जो क्रूर के साथ ही महत्वाकांक्षी है।”

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Related Articles

Latest News