Tuesday, February 4, 2025

कुंभ में मीडिया रिपोर्टों के उलट बहुत अच्छा माहौल, स्नान करने में कोई परेशानी नहीं : श्रद्धालु


महाकुंभ नगर, 3 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ और मौतों के बाद सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया में चल रही कुंभ के प्रति नकारात्मक खबरों के बीच कुंभ में स्नान करने पहुंचे आम लोगों ने कुंभ में अव्यवस्था की खबरों को सिरे से नकार दिया है।

यहां आए श्रद्धालुओं ने आईएएनएस को बताया कि समाचारों में दिखाया जा रहा था कि यहां भगदड़ है, भीड़ है। आने-जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। सारे रास्ते बंद हैं। लोग परेशान हैं। ऐसा कुछ नहीं है। यहां सब कुछ बहुत अच्छा है। जिसको भी स्नान करना है, आ जाएं, यह बहुत उचित समय है। कुंभ में एकदम दिव्य माहौल है।

पश्चिम बंगाल से आई श्रष्टि ने कहा, “हमें जैसा बताया गया था कि व्यवस्था अच्छी नहीं है। महाकुंभ में बहुत भीड़ है। ऐसा कुछ नहीं है। यहां व्यवस्था बहुत अच्छी है। मुझे कुंभ ने नहाकर बहुत अच्छा लगा। यहां सबको आना चाहिए।

एक अन्य महिला लक्ष्मी ने कहा, “यहां कुंभ में सब कुछ बहुत अच्छा है। किसी को कोई असुविधा नहीं हुई। सुरक्षा और आने-जाने का भी यहां बहुत अच्छा इंतजाम है। किसी को आने में कोई दिक्कत नहीं हुई है। जिसको भी स्नान करना है, आ जाएं, यह बहुत उचित समय है। कुंभ में एकदम दिव्य माहौल है।”

एक अन्य मृणाल क्षेत्री ने कहा, “मुझे यहां सब कुछ बढ़िया लगा। व्यवस्था बहुत अच्छी है। जैसा समाचारों में दिखाया जा रहा था कि यहां बहुत भीड़ है। हालत खराब है। वैसा कुछ नहीं है। यहां सब कुछ बहुत बढ़िया है। समाचारों में दिखाया जा रहा था कि यहां भगदड़ है, भीड़ है, आने-जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। रास्ते सारे बंद हैं। लोग परेशान हैं। ऐसा कुछ नहीं है। हम यहां आसानी से पहुंच गए। स्नान कर लिया। न ही हमें पैदल चलना पड़ा। हमें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।”

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी


Related Articles

Latest News