Tuesday, February 4, 2025

शेखर कपूर की बेटी कावेरी डेब्यू को तैयार, अमरीश पुरी के पोते वर्धन के साथ आएंगी नजर


मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। वह ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ में दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ फिल्म का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है। भले ही कावेरी की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है, लेकिन कैमरे का सामना करना उनके लिए नई बात नहीं है। वह पहले ही 4 म्यूजिक वीडियो बना चुकी हैं।

शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी फिल्म जगत में कदम रखने के लिए तैयार हैं।

इस फिल्म की पूरी शूटिंग यूके में हुई है, लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस प्रोजेक्ट का पहला लुक सोमवार को जारी किया गया और इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है।

पहले, यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कावेरी शेखर कपूर की ‘मासूम- द नेक्स्ट जेनरेशन’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी। ऐसे में यह पुष्टि हो चुकी है कि वह कुणाल कोहली की फिल्म के साथ डेब्यू करेंगी।

‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ 11 फरवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

कावेरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में खुद की लिखी कविता का एक वीडियो शेयर किया था।

अपनी कविता में कावेरी ने बताया कि उन्होंने साल भर कैसा महसूस किया और किन भावनाओं से गुजरीं।

कावेरी ने वीडियो में कहा, “जनवरी में, मुझे पता चला कि मैं खुद को नहीं जानती। फरवरी में, मैं एक आदमी से मिली, उसने मुझे सिखाया कि मैं कौन हूं। मार्च में मैं इस उम्मीद में टूट गई कि कोई मुझे योग्य समझेगा। अप्रैल में मैं बोर हो गई।”

कावेरी ने अपनी कविता को पूरा करने के लिए साल के हर एक महीने को एक संकेत के तौर पर लिया।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Related Articles

Latest News