Friday, November 22, 2024

महाराष्ट्र : 'प्रधानमंत्री आवास योजना' से लाभान्वित हुआ धुले का एक परिवार, जताई खुशी 


धुले, 18 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो देश के मध्यमवर्गीय लोगों को सीधे लाभ पहुंचाती है। इन योजनाओं में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ का भी जिक्र होता है। इससे देश के करोड़ों परिवार लाभान्वित हुए हैं। महाराष्ट्र के धुले की रहने वाली महिला सपना वसंत बागुल भी इस योजना से लाभान्वित हुई हैं। उन्होंने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की।

‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो सबके लिए घर संकल्पना पर आधारित है। यह योजना सभी नागरिकों के अपने घर का सपना पूरा करने के उद्देश्य से कार्यान्वित की गई है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वे खुद के घर का सपना पूरा कर सकें।

कम आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है और पक्के घर का सपना साकार हो रहा है। आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार हो और उन्हें अपने खुद के घर का लाभ मिले, इस उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारें घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही हैं। इस योजना का क्रियान्वयन स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के माध्यम से किया जा रहा है।

महाराष्ट्र के धुले की रहने वाली सपना वसंत बागुल को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान बताया कि उनको इस योजना के बारे में बाहर के लोगों से पता चला। उन्होंने कहा कि मैंने इस योजना के बारे में और जानकारी ली और पता चला कि जिसके घर कच्चे हैं, उनको पक्के घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से अनुदान मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा, योजना की जानकारी होने के बाद मैंने जरूरी कागजात जुटाया और फिर उसको जमा करके नगर पालिका में इस योजना के लिए फॉर्म भरा। इसके बाद हमारा पक्का घर मंजूर हो गया। पक्का घर बनाने के लिए हमें पैसे मिले। अब इस योजना के तहत हमारा पक्का घर बन चुका है और हम इसमें रह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पहले कच्चे घर में रहने के दौरान जब बारिश होती थी, तो बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कारण अब हम पक्के घर में रहते हैं और हमे कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ती। इस योजना का लाभ पाकर हमारा परिवार काफी खुश है।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Related Articles

Latest News