Tuesday, January 27, 2026

मुंबई के सर्राफा बाजार में रौनक, क्या 2000 के नोटों से सोना खरीदने पहुंच रहे लोग? जानें


2000 Rupee Notes: 2000 हजार रुपये के नोटों की वापसी के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के फैसले के बाद सर्राफा बाजारों में रौनक देखी जा रही है. मुंबई के जवेरी बाजार में भी काफी लोग खरीददारी करते हुए देखे जा रहे हैं. जवेरी बाजार मुंबई में सोने की खरीदारी करने वालों की पहली पसंद माना जाता है. क्या लोग 2000 रुपये के नोटों से सोने की खरीददारी के लिए सर्राफा बाजार पहुंच रहे हैं? यह जानने के लिए एबीपी न्यूज ने जवेरी बाजार का जायजा लिया. 

जवेरी बाजार में बीते कई दशकों से सोने का कारोबार करने वाले और इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार जैन और सोना कारोबारी अनिल जैन ने कहा कि आरबीआई के फैसले के बाद भले ही देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग सोने की दुकानों में 2000 के नोटों के साथ खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हों लेकिन मुंबई की तस्वीर अलग है. 

‘2000 रुपये का नोट होने पर भी दिया जा रहा सोना’

उन्होंने बताया कि अभी शादियों का सीजन है, इसलिए ग्राहक बड़ी संख्या में खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. ज्यादातर ग्राहक 500 रुपये के नोटों के साथ पहुंच रहे हैं. अगर कोई ग्राहक 2000 रुपये के नोटों के साथ खरीदारी करने के लिए पहुंचता है तो भी उसे सोना दिया जा रहा है. इसी के साथ उन्होंने कहा, ”हमारी एक शर्त होती है वो ये कि ग्राहकों के पास आधार कार्ड, और पैन कार्ड होना चाहिए. सोना खरीदने के बाद हम ग्राहकों को पक्का बिल देते है.”

बता दें कि बीते शुक्रवार (19 मई) को आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लिया जाएगा. आरबीआई की तरफ से कहा गया कि जिन लोगों के पास दो हजार रुपये के नोट हैं वे 23 मई से 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर उन्हें बदलवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 2000 Rupee Note: आज से बदल सकेंगे 2000 रुपये का नोट, RBI ने बैंकों को दिया खास निर्देश, क्या हैं नियम | 10 बड़ी बातें



Source link

Related Articles

Latest News