Sunday, October 20, 2024

फिलीपींस में सुरक्षा बलों ने सात संदिग्ध अपराधियों को मार गिराया


मनीला, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपींस के सुरक्षा बलों ने दक्षिणी फिलीपींस में हुई झड़प में सात संदिग्ध अपराधियों को मार गिराया। एक सैन्य कमांडर ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पश्चिमी मिंडानाओ कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विलियम गोंजालेस ने कहा कि यह लड़ाई शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से कुछ पहले मगुइंडानाओ डेल नोर्टे प्रांत के एक शहर पारंग के पास एक सुदूर द्वीप के जलक्षेत्र में हुई।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि झड़प के दौरान एक सैनिक भी घायल हो गया।

गोंजालेस के अनुसार, मारे गए बंदूकधारी 12 मोटर चालित बंकों में सवार “सशस्त्र अराजक तत्वों” में से थे, जो द्वीप के पास लड़ रहे थे। कथित तौर पर हथियारबंद लोग दो झगड़ते समूहों से संबंधित थे।

अधिकारियों ने झड़प स्थल से गोला-बारूद के साथ एक एम60 मशीन गन भी बरामद की।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Related Articles

Latest News