Saturday, October 19, 2024

एयर न्यूजीलैंड के विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 140 यात्री थे सवार


सिडनी, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। एयर न्यूजीलैंड के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि शनिवार को सिडनी एयरपोर्ट पर एयर न्यूजीलैंड के विमान में बम की सूचना मिली। इस विमान में करीब 140 यात्री सवार थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया और चैनल नाइन न्यूज वेबसाइट के हवाले से बताया कि वेलिंगटन से सिडनी जा रही एयर न्यूजीलैंड की एक उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना के समय विमान में 140 यात्री सवार थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बम की सूचना मिलने के बाद विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड कराया गया है।

दरअसल, एयर न्यूजीलैंड की फ्लाइट एनजेड-247 ने स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:40 बजे वेलिंगटन से उड़ान भरी थी। बम की सूचना मिलने के बाद टेक्निकल ऑपरेशन यूनिट, पैरामेडिक्स और अग्निशमन दल को तुरंत ही मौके पर बुलाया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, विमान जब हवा में था तो एयर न्यूजीलैंड ने पुष्टि की है कि उन्हें सुरक्षा खतरे की संभावना के बारे में पता है।

एयरलाइन के मुख्य परिचालन और सुरक्षा अधिकारी कैप्टन डेविड मॉर्गन ने एक बयान में कहा, “हम स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और ऐसी घटनाओं के लिए स्थापित मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।”

–आईएएनएस

एफएम/एएस


Related Articles

Latest News