Home मनोरंजन रील और रियल लाइफ में करवा चौथ मनाने के लिए तैयार हैं 'भाग्यलक्ष्मी' की 'मलिष्का'

रील और रियल लाइफ में करवा चौथ मनाने के लिए तैयार हैं 'भाग्यलक्ष्मी' की 'मलिष्का'

0
रील और रियल लाइफ में करवा चौथ मनाने के लिए तैयार हैं 'भाग्यलक्ष्मी' की 'मलिष्का'

[ad_1]

मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस) । टीवी शो ‘भाग्यलक्ष्मी’ में ‘मलिष्का’ का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं अभिनेत्री मायरा मिश्रा अपने पहले ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन करवा चौथ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अभिनेत्री ने शेयर कर बताया है क‍ि वह पर्व को कैसे मनाएंगी।

मायरा रील और रियल लाइफ में करवा चौथ को मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह अपने ऑन-स्क्रीन पति ऋषि (रोहित सुचांती) के साथ-साथ अपने रियल लाइफ मंगेतर राजुल के लिए पारंपरिक व्रत रखने के लिए उत्साहित हैं।

हाल ही में मायरा ने राजुल से सगाई की है। इस साल करवा चौथ के लिए उनका उत्साह और बढ़ गया है। उन्होंने कहा ‘मैं अपने मंगेतर राजुल के साथ इस करवा चौथ के लिए बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह इस परंपरा को निभाना एक खास अनुभव है।’

अभिनेत्री ने बताया कि वह पारंपरिक उत्सव को पूरा करने के लिए खुद को एक नई नवेली दुल्हन के रूप में देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा ‘मैं एक फिल्मी ड्रामा गर्ल हूं, इसलिए मैंने हमेशा खुद को लाल साड़ी, लाल चूड़ा और सिंदूर पहने हुए देखा है।’ ‘हालांकि, इस साल मैं सिर्फ उनके लिए व्रत रखूंगी और शादी के बाद अगले साल अपना सपना पूरा करूंगी।’

अपने बचपन को याद करते हुए मायरा ने कहा ‘बचपन से ही मैंने अपनी मां को सरगी लेने से लेकर अपने पिता के साथ शाम की पूजा में शामिल होने तक देखा है। अब हम ‘भाग्यलक्ष्मी’ में एक समान सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं, इसलिए मैं ऑन-स्क्रीन वही करूंगी, जो मुझे इस अनुभव के लिए और भी उत्साहित करता है।’

मायरा का जन्म 1997 में हुआ था और उन्होंने पहली बार एमटीवी स्प्लिट्सविला 11 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। वह ‘बहू बेगम’, ‘उड़ान’ और ‘अशोका’ समेत कई शो में काम कर चुकी हैं। ‘महाराज की जय हो’ में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने दो म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। पहला गाना था ‘रोना सिखादे वे’ जिसे बी प्राक ने कंपोज किया था। दूसरा म्यूजिक वीडियो अध्ययन सुमन के साथ ‘सोनियो 2.0 था।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

[ad_2]