Thursday, October 17, 2024

पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार


गाजियाबाद, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद के थाना कविनगर में बीते दिनों एक युवक की मारपीट के दौरान हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। बीती देर रात पुलिस को इस मारपीट में शामिल दो बदमाशों के थाना कविनगर इलाके में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा फरार हो गया है उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कविनगर के गोविंदपुरम में हुए इस मामले में वांछित आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद हुआ है।

सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर, अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया है कि बीते दिनों थाना कवि नगर इलाके में एक व्यक्ति राहुल सिंह के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की थी। जिसके बाद उनकी अगले दिन मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस घटना के लिए टीमों का गठन किया था। इसी कड़ी में पुलिस को बीती रात पता चला कि इस घटना से जुड़े कुछ आरोपी इस इलाके में मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस से जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी।

इसी दौरान एनडीआरएफ रोड से स्कूटी सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके और उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मनीष उर्फ मंगल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है जो पुलिस की गोली से घायल हो गया और दूसरा बदमाश विक्की मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में बताया कि पैसों को लेकर उसका राहुल सिंह से विवाद हो गया था जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल सिंह के साथ मारपीट की और उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस


Related Articles

Latest News