Wednesday, September 18, 2024

रूस के ब्रांस्क में यूक्रेनी सेना की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, रूसी गवर्नर का दावा


मॉस्को, 22 अगस्त (आईएएनएस)। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच ब्रांस्क में यूक्रेनी सेना ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे रूसी सेना ने नाकाम कर दिया है। क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इसकी जानकारी दी है।

गवर्नर अलेक्जेंडर ने बुधवार को कहा, “रूस ने ब्रांस्क क्षेत्र के क्लिमोव्स्की में यूक्रेनी सेना द्वारा की गई घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। संघीय सुरक्षा सेवा और रूसी सशस्त्र बलों की यूनिटों ने उनकी घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम किया।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने गवर्नर के हवाले से बताया कि घुसपैठ के दौरान यूक्रेनी समूह को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, युद्ध स्थल पर स्थिति अब स्थिर है और क्षेत्र का नियंत्रण सेना के हाथों में है।”

इस बीच, रूस ने यूक्रेनी सेना के हमलों के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य समूह बनाए हैं। इससे पहले, यूक्रेन ने 6 अगस्त को रूस के कुर्स्क क्षेत्र में एक सैन्य अभियान शुरू किया था। उन्होंने दावा किया था कि उसने 1,250 वर्ग किलोमीटर से अधिक रूसी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। साथ ही पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में 92 बस्तियों पर नियंत्रण कर लिया है।

वहीं, यूक्रेन के दावे पर रूस के एक अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन के सैनिक, रूस के कुर्स्क क्षेत्र में अपनी स्थिति को बदल रहे हैं, ताकि एक नए हमले को अंजाम दिया जा सके।

रूस के रक्षा मंत्रालय के मुख्य सैन्य-राजनीतिक निदेशालय के उप प्रमुख अप्टी अलाउदिनोव ने सोमवार को कहा कि रूसी सेना स्थिति पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।

–आईएएनएस

एफएम/केआर


Related Articles

Latest News