Bird Flu Symptoms: बर्ड फ्लू (Bird Flu) मुर्गियोें में होने वाला संक्रमण है. यह मुर्गियों से अन्य पक्षियों को हो सकता है. इसलिए एहतियातन पशु चिकित्सा विभाग ने सीमित दायरे में आने वाले संक्रमित मुर्गियों को मारकर दफना देता है. कोशिश रहती है कि संक्रमिण अधिक न फैल पाए. इंसानों को इस वायरस से कितना खतरा है. यह सवाल हमेशा सुर्खियों में रहता है. अब दक्षिण अमेरिकी देश चिली में मानव में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है. मंत्रालय की ओर स जारी बयान अनुसार, 53 वर्षीय व्यक्ति में H5N1 की पुष्टि हुई है. व्यक्ति में इन्फ्लूएंजा के गंभीर लक्षण थे, लेकिन जानलेवा कंडीशन जैसी स्थिति नहीं रही. पेशेंट के संकर्प में आए अन्य लोगों की जांच की जा रही है. ऐसे में एक बार फिर ये बर्ड फ्लू वायरस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. जानने की कोशिश करते हैं कि H5N1 के लक्षण क्या हैं और यह मनुष्यों के लिए कितना खतरनाक है?
पहले जानिए, किन देशों में बर्ड फ्लू का खतरा
बर्ड फ्लू एक या दो देश में नहीं है, बल्कि इसका प्रकोप कम से कम 60 देशों में देखने को मिल रहा है. इनमें भारत, ताइवान, नेपाल, पेरू, चेक गणराज्य, रोमानिया और नाइजर शामिल हैं. अब चिली भी शामिल हो गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन से लेकर फ्रांस और जापान तक के देशों में पिछले एक साल में एवियन फ्लू के कारण पोल्ट्री कारोबार को खासा नुकसान पहुंचा है.
मुर्गियों की मौत होने की संभावना बेहद अधिक
मुर्गियों के लिए यह संक्रमण बेहद घातक है. 48 घंटे में ही इस संक्रमण की चपेट में आकर मुर्गियों की मौत हो जाती है. मुर्गियों का डेथ रेट भी 90 से 100 प्रतिशत है. ऐसे में सवाल यही है कि क्या यह वायरस अन्य प्रजातियों को भी इसी दर से संक्रमित कर सकता है.
इंसानों के लिए इतना खतरनाक
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, बर्ड फ्लू वायरस के इन्फेक्शन किसी भी व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि व्यक्ति में लक्षण न दिखें. ऐसा भी संभव है कि लक्षण कम हो और कई बार ऐसा होता है कि लक्षण बहुत अधिक सीरियस हो. पेशेंट की जान तक जा सकती हैं. WHO के मुताबिक, बर्ड फ्लू से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि संक्रमित पक्षी के संपर्क में बिल्कुल नहीं आना है. संक्रमित पक्षियों को मार देना चाहिए.
ये हैं बर्ड फ्लू के लक्षण
डॉक्टरों का कहना है कि बर्ड फ्लू से संक्रमित होने पर कई लक्षण देखने को मिल सकते हैं. इनमें बहुत तेज बुखार होना, मसल्स पेन होना, पीठ के ऊपरी हिस्से में बहुत तेज दर्द होना, सिर में दर्द होना, लूज मोशन होना, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होना, पेट में दर्द होना, नाक या मसूड़ों से ब्लीडिंग हो जाना शामिल हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: एक या दो नहीं बल्कि ये 15 लक्षण हैं ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का संकेत… इग्नोर करना पड़ सकता है भारी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )