Thursday, August 22, 2024

सुनीता विलियम्स की अगली लॉन्चिंग 10 मई को संभव


नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। रॉकेट के ऑक्सीजन रिलीफ वाल्व में आई समस्या के कारण भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का स्टारलाइनर मिशन टल गया। अब यह 10 मई को लॉन्च हो सकता है।

सुनीता बोइंग स्टारलाइन से भारतीय समयानुसार सुबह 8.04 बजे अंतरिक्ष के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन रॉकेट के ऑक्सीजन रिलीफ वाल्व में आई खराबी के कारण इस मिशन को कुछ घंटों पहले ही रोक दिया गया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “अगला लॉन्च शुक्रवार, 10 मई से पहले नहीं होगा।”

एयरोस्पेस कंपनी ने कहा कि उसके इंजीनियर समस्या को समझने और “किसी भी सुधारात्मक कार्रवाई का निर्धारण करने” के लिए डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं।

बयान में कहा गया है, बोइंग, नासा और यूनाइटेड लॉन्च एलायंस ने इंजीनियरिंग टीमों को 7 मई मंगलवार को डेटा का मूल्यांकन करने को कहा गया है।”

सीएसटी-100 स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के पहले मानवयुक्त मिशन का लक्ष्य नासा के अंतरिक्ष यात्रियों बुच विल्मोर और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाना है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Related Articles

Latest News