Monday, February 24, 2025

अल्लू अर्जुन ने मनाई 'आर्या' की 20वीं एनिवर्सरी, कहा- 'इसने मेरी जिंदगी बदल दी'


मुंबई, 7 मई (आईएएनएस)। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने मंगलवार को अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म ‘आर्या’ की 20वीं एनिवर्सरी मनाई। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने “मेरी जिंदगी की दिशा बदल दी”।

अल्लू ने एक्स पर फिल्म निर्माता सुकुमार की 2004 की कल्ट क्लासिक का पोस्टर शेयर किया।

उन्होंने लिखा, “आर्या के 20 साल। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है… यह वह पल है, जिसने मेरे जिंदगी की दिशा बदल दी। दर्शकों का आभार।”

रोमांटिक एक्शन कॉमेडी ‘आर्या’ अल्लू की बेस्ट फिल्मों में से एक है। इसमें एक्ट्रेस अनुराधा मेहता भी हैं।

फिल्म का आध्यात्मिक सीक्वल ‘आर्या 2’ थी, जो 2009 में रिलीज हुई।

‘आर्या’ आर्य नाम के लड़के की कहानी है, जो मिलनसार और स्वतंत्र विचारों वाला है, जिसे गीता नाम की लड़की से प्यार हो जाता है।

आज भारत के सबसे बड़े सितारों में से एक, अल्लू अर्जुन, वर्तमान में ‘पुष्पा: द रूल’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह 2021 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। दोनों फिल्में सुकुमार द्वारा निर्देशित हैं।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे


Related Articles

Latest News