Monday, February 24, 2025

West Bengal : शाहजहां के भूमि हड़पने का लाभ बंगाल के दो-तीन मंत्रियों को भी मिला, कोलकाता के सिटी सेशन कोर्ट में ED का दावा

West Bengal : बंगाल के संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपित निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख ने जिन जमीनों पर कब्जा किया था उसका लाभ राज्य के दो-तीन मंत्रियों को भी मिला है। ईडी के वकील अरिजीत चक्रवर्ती ने कोर्ट को बताया कि संदेशखाली व इसके आसपास के इलाकों में शाहजहां व उसके सहयोगियों ने जिन जमीनों पर जबरन कब्जा किया था उसका लाभ राज्य के दो-तीन मंत्रियों को भी मिला है।

Related Articles

Latest News