Monday, February 24, 2025

अनटाइटल मलयालम फिल्म की शूटिंग में बिजी सनी लियोनी, वीडियो वायरल


मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। इन दिनों एक्ट्रेस सनी लियोनी केरल में अपने अनटाइटल मलयालम प्रोजेक्ट की शूटिंग में काफी बिजी हैं। शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस क्रू के बीच नजर आ रही हैं।

वीडियो में उन्हें एक सीन के बारे में बताते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने पिंक कलर की शर्ट को डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर किया हुआ है।

कुछ दिन पहले, सनी ने केरल में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक पंपल्ली और फिल्म की टीम के साथ मुहूर्त पूजा की।

सनी लियोनी वर्तमान में ‘स्प्लिट्सविला एक्स5’ के लेटेस्ट सीजन को होस्ट करती नजर आ रही हैं। इससे पहले, उनकी फिल्म ‘कैनेडी’ ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रीमियर में खूब तालियां बटोरी थीं। हालांकि, यह अभी तक सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है।

एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ भी पाइपलाइन में है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Related Articles

Latest News