Friday, November 22, 2024

कंटेनर जहाज को शिपिंग नियमों का उल्लंघन करने पर किया गया जब्त : ईरान


पेरिस, 15 अप्रैल (आईएएनएस/डीपीए)। ईरानी विदेश मंत्रालय ने ‘एमएससी एरीज़’ कंटेनर जहाज की हिरासत को इस आधार पर उचित ठहराया है कि उसने शिपिंग नियमों का उल्लंघन किया था और ईरानी अधिकारियों को “उचित प्रतिक्रिया” प्रदान करने में विफल रहा ।

सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात से भारत जा रहे जहाज ने अंतर्राष्ट्रीय नियमों की अनदेखी की थी।

इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) द्वारा इज़रायल पर मिसाइल और ड्रोन हमला शुरू करने से कुछ घंटे पहले शनिवार को एरीज़ को आईआरजीसी की नौसेना ने हिरासत में लिया था। आईआरजीसी जहाज को इज़रायल से जुड़ा हुआ मान रहा है।

कच्चे तेल के शिपमेंट पर नज़र रखने वाली एक ऑनलाइन सेवा टैंकरट्रैकर्स ने एक्स पर बताया कि कंटेनर जहाज वर्तमान में केशम और होर्मुज द्वीपों के बीच ईरानी समुद्री सीमा में है और पिछले साल ईरान द्वारा जब्त किए गए तीन टैंकरों से बहुत दूर नहीं है।

–आईएएनएस/डीपीए

एकेजे/


Related Articles

Latest News