Friday, September 20, 2024

भुल्लर गिरोह का सहयोगी पंजाब में गिरफ्तार; 3 किलो हेरोइन जब्त


चंडीगढ़, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस ने जयपाल भुल्लर गैंग के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से तीन किलो हेरोइन और दो पिस्टल बरामद की है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पंजाब में सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जयपाल भुल्लर गिरोह के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है और तीन किलोग्राम हेरोइन और दो पिस्टल जब्त की है।”

जांच से पता चला है कि पाकिस्तान से हेरोइन मंगाने का रैकेट चल रहा था।

उन्होंने कहा कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और इसके आगे-पीछे के लिंक की जांच जारी है।

इससे पहले, 31 मार्च को जालंधर पुलिस ने गोलीबारी के बाद प्रेमा लाहौरिया-विक्की गौंडर गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया था जो टारगेटेड किलिंग करने की योजना बना रहे थे।

आरोपियों की पहचान नवीन सैनी, नीरज कपूर, किशन बाली और विनोद जोशी, सभी जालंधर के रहने वाले हैं।

पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान छह .32 बोर पिस्तौल और 26 कारतूस जब्त किए गए।

जनवरी 2018 में पंजाब-राजस्थान सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ ​​विक्की गौंडर और उसकी सहयोगी प्रेमा लाहौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

–आईएएनएस

एसएचके/एसकेपी


Related Articles

Latest News