नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बीते कई समय से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। शराब घोटाले के चलते इन दिनों तिहाड़ जेल बंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इस सिलसिले में कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजा है। जेल जाने के बाद से ही सीएम की सेहत से जुड़ी कई अपडेट्स सामने आ रही है।