Monday, February 24, 2025

मुंबई के अंडरसी टनल से महज 25 मिनट में लोकेशन पर पहुंची विद्या मालवड़े, कहा- 'मैं सरप्राइज्ड हूं'


मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई में कोस्टल रोड से सफर करते हुए एक्ट्रेस विद्या मालवड़े ने एक वीडियो शेयर किया। इस रोड से एक्ट्रेस महज 25 मिनट में अपने लोकेशन पर पहुंच गईं।

विद्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी कार से एक वीडियो शेयर किया।

वीडियो में एक्ट्रेस अपने ड्राइवर से पूछती हैं कि क्या टनल समुद्र के अंदर बनायी गई है। इस पर, उनका ड्राइवर ‘हां’ में जवाब देता है।

बता दें कि टनल दो किलोमीटर लंबी है, और यह मरीन ड्राइव और बांद्रा-वर्ली सी लिंक को जोड़ती है।

बच्चों की तरह एक्साइटमेंट दिखाते हुए, एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं सरप्राइज्ड हूं और बहुत खुश भी… मैं बेहद एक्साइटेड हूं।”

विद्या ने क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘मुंबई में टनल…मैं सच में काफी एक्साइटेड हूं। मैं 25 मिनट में मरीन ड्राइव पहुंच गयी।”

विद्या ने ‘किडनैप’, ‘नो प्रॉब्लम’, ‘1920: एविल रिटर्न्स’ और ‘स्टारफिश’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘इनसाइड एज 2’, ‘फ्लेश’, ‘मिसमैच्ड’ और ‘डॉ. अरोड़ा’ समेत कई सीरीज में भी काम किया है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Related Articles

Latest News