घोसी (मऊ)। घोसी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का मिजाज कुछ अलग है। कभी मुद्दों व लहरों पर मतदान किया तो कभी किसी को सबक सिखाने को।वामपंथ के लिए केरल रही घोसी में झारखंडेय राय को भी शिकस्त मिली है ताे विकास के पर्याय रहे कल्पनाथ राय को 1989 में ही प्रथम बार जीत का स्वाद मिला। हालांकि 1989 में विकास के नाम पर कल्पनाथ राय को चुना तो उनके जीवित रहते बस विकास का ही मुद्दा सफल रहा। विकास के इस मुद्दे ने जातिवाद से लेकर संप्रदायवाद तक हर वाद को निगल लिया।