नई दिल्ली। अप्रैल का महीना यानी चिलचिलाती धूप और लू (Heat wave) के थपेड़े, जिसे लेकर हाल ही में भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है। IMD के मुताबिक इस साल अप्रैल से जून के बीच भयंकर गर्मी आपका जीना मुहाल करने वाली है। ऐसे में इन दौरान चलने हीटवेव (Heat wave safety tips) से अपना बचाव करना बेहद जरूरी है। अत्यधिक गर्मी और उमस बेहद असुविधाजनक हो सकती है और खासकर शिशुओं, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बन सकती है।