Monday, February 24, 2025

युद्धविराम वार्ता में तेजी लाने के लिए एंटनी ब्लिंकन इस सप्ताह करेंगे मिस्र का दौरा


तेल अवीव, 20 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस सप्ताह के अंत में मिस्र का दौरा करेंगे और इजरायल तथा हमास के बीच चल रही शांति वार्ता की समीक्षा करेंगे।

अमेरिका ने पहले ही इज़रायल से कहा है कि वह राफा में किसी भी जमीनी हमले का समर्थन नहीं करेगा क्योंकि इससे बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों का जीवन प्रभावित होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सीधे टेलीकॉल में राफा ऑपरेशन के संबंध में अपने देश के रुख के बारे में बता चुके हैं।

इस बीच, शांति वार्ता के लिए कतर में इजरायली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया मंगलवार रात वापस तेल अवीव लौट आए हैं, क्योंकि इजरायल ने कतर और मिस्र जैसे मध्यस्थ देशों के माध्यम से हमास द्वारा रखी गई कई माँगों को नहीं माना।

इज़रायल रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दोहा में इज़रायली प्रतिनिधिमंडल से कहा है कि वे इज़रायली शर्तों पर बातचीत जारी रखें और हमास की अनुचित माँगों पर सहमत न हों।

एंटनी ब्लिंकन की मिस्र यात्रा इस संदर्भ में महत्वपूर्ण है और यह देखना होगा कि इजरायली पक्ष हमास द्वारा रखे गए युद्धविराम के नियमों और शर्तों पर कैसे सहमत होगा।

–आईएएनएस

एकेजे/


Related Articles

Latest News