Monday, February 24, 2025

सैमसंग बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता के बीच एआई में तलाशेगा नए अवसर


सोल, 20 मार्च (आईएएनएस)। मेमोरी चिप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बुधवार को कहा कि इस साल व्यापक आर्थिक अनिश्चितताएँ बढ़ने की संभावना है, लेकिन कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उभरने के साथ एक नए अवसर को अपनाने की बात कही है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन और सीईओ हान जोंग-ही ने शेयरधारकों की वार्षिक बैठक में कहा, “हालाँकि इस साल व्यापक आर्थिक कारकों में अनिश्चितताएँ बढ़ने की संभावना है, लेकिन अगली पीढ़ी के तकनीकी नवाचारों, जैसे कि पूर्ण पैमाने पर एआई युग, के माध्यम से नए अवसर भी बढ़ेंगे।”

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हान ने शेयरधारकों से कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज टिकाऊ विकास के लिए एआई और नए व्यवसायों में तकनीकी नवाचार का विस्तार करने के प्रयास जारी रखेंगे।

हान ने कहा कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2023 के लिए 9.8 ट्रिलियन वोन (7.3 अरब अमेरिकी डॉलर) मूल्य का लाभांश देने की योजना बनाई है।

पिछले साल, सेमीकंडक्टर की सुस्त माँग के कारण सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 15.48 लाख करोड़ वॉन का शुद्ध लाभ कमाया, जो एक साल पहले की तुलना में 72.2 प्रतिशत कम है। पिछले साल बिक्री सालाना आधार पर 14.3 फीसदी गिरकर 258.93 लाख करोड़ वॉन की रह गई।

–आईएएनएस

एकेजे/


Related Articles

Latest News