Friday, November 22, 2024

वीडियो गेमिंग कंपनी ईए करेगी 670 कर्मचारियों की छंटनी


सैन फ्रांसिस्को, 29 फरवरी (आईएएनएस)। लोकप्रिय गेमिंग कंपनी (इलेक्ट्रॉनिक आर्ट) अब 670 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।

कंपनी के सीईओ एंड्रयू विल्सन ने कहा, “यह कदम कंपनी की संचालन व्यवस्था को सुचारु करने के मकसद से उठाया जा रहा है और इससे हर जगह के प्रशंसक हम से जुड़ सकेंगे।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक आर्ट में तकरीबन 13,400 कर्मचारी कार्यरत हैं।

विल्सन ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा, “हम खेलों को भी ख़त्म कर रहे हैं और भविष्य के लाइसेंस प्राप्त आईपी के विकास से दूर जा रहे हैं, जिसके बारे में हमें विश्वास नहीं है कि यह हमारे बदलते उद्योग में सफल होगा।”

नौकरी में कटौती ईए की “रणनीतिक प्राथमिकताओं और विकास पहल” में मदद करेगी।

विल्सन ने कहा, “हम अपने व्यवसाय के लिए सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं। हम अपने वैश्विक रियल एस्टेट गतिविधियों को अनुकूलित करना जारी रख रहे हैं।”

गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच ईए ने अपने लगभग 6 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया था।

उस समय, विल्सन ने कर्मचारियों से कहा था कि हम उन परियोजनाओं से दूर जा रहे हैं, जो हमारी रणनीति में योगदान नहीं देते हैं।

गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में सोनी ने अपने प्ले स्टेशन डिवीजन में लगभग 900 कर्मचारियों या अपने कार्यबल के 8 प्रतिशत को नौकरी से निकालने की घोषणा की।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी


Related Articles

Latest News