सपा के विधायकों का भाजपा का समर्थन करने को लेकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। अब सब कुछ साफ़ है यही तीसरी सीट की जीत है।