Wednesday, April 16, 2025

2025 के पहले दो महीनों में चीन के सेवा आयात-निर्यात में 9.9 प्रतिशत वृद्धि


बीजिंग, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 1 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस जनवरी और फरवरी में चीन के सेवा निर्यात-आयात की कुल रकम 13 खरब 956 करोड़ युआन रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 9.9 प्रतिशत बढ़ी।

इस जनवरी से फरवरी तक चीन के सेवा उद्योग का निर्यात 5 खरब 49 अरब 58 करोड़ युआन रहा, जो साल दर साल 13 प्रतिशत बढ़ा, जबकि सेवा उद्योग का आयात 7 खरब 59 अरब 98 करोड़ युआन रहा, जो साल दर साल 7.8 प्रतिशत बढ़ा। सेवा व्यापार का घाटा 2 खरब 10 अरब 40 करोड़ युआन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 8 अरब 33 करोड़ युआन से कम हुआ।

ज्ञान सघन सेवा व्यापार में बढ़ोतरी बनी रही। इस साल के पहले दो महीने में ज्ञान सघन सेवा व्यापार का निर्यात 4 खरब 76 अरब 65 करोड़ युआन रहा, जो साल दर साल 2.5 प्रतिशत बढ़ा। इस दौरान ज्ञान सघन सेवा व्यापार का आयात 1 खरब 90 अरब 92 करोड़ युआन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 1.4 प्रतिशत बढ़ा।

उल्लेखनीय बात है कि ट्रैवल सेवा की तेज वृद्धि बनी रही। इस क्षेत्र में आयात-निर्यात की कुल रकम 4 खरब 980 करोड़ युआन रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 28.9 प्रतिशत बढ़ी और सेवा व्यापार में सर्वाधिक है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Related Articles

Latest News