Thursday, March 13, 2025

चीन में 6जी का तेज विकास


बीजिंग, 13 मार्च (आईएएनएस)। इस साल चीन की सरकारी कार्य रिपोर्ट में ‘6जी’, ‘एआई मोबाइल फोन’ और ‘एआई कंप्यूटर’ आदि नए शब्द सामने आए। 6जी का मतलब छठी पीढ़ी की मोबाइल संचार प्रौद्योगिकी है। यह डिजिटल और बुद्धिमत्ता युग में महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापन है।

बताया जाता है कि 6जी में टेराहर्ट्ज़ बैंड जैसे उच्च आवृत्ति स्पेक्ट्रम संसाधनों का उपयोग होने की उम्मीद है। ऐसे में उच्चतर बैंडविड्थ और तीव्र ट्रांसमिशन गति मिलेगी। 6जी तकनीक एक साथ अधिक डिवाइसों को कनेक्ट करने में सहायक होगी।

6जी से लोगों की जीवन शैली में प्रणालीगत परिवर्तन आएगा। चीनी मोबाइल अनुसंधान संस्थान के उपाध्यक्ष तिंग हाईयू ने कहा कि उदाहरण के लिए भविष्य में सुदूर सम्मेलन में होलोग्राफिक छवियां प्रदान की जा सकेंगी। इससे उपस्थित व्यक्ति सम्मेलन कक्ष में मौजूद होने का अहसास कर पाएंगे। उच्च गति और कम देरी की श्रेष्ठता से 6जी तकनीक रोबोट और एआई को जोड़ेगा, जिससे बेहतर सेवा प्रदान की जाएगी।

अब दुनिया में 6जी प्रौद्योगिकी का अनुसंधान और विकास संकल्पना अन्वेषण से प्रमुख प्रौद्योगिकी अनुसंधान के चरण में प्रवेश हो चुका है। विभिन्न देश वर्ष 2030 में 6जी के व्यावसायिक प्रयोग के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। चीन में 6जी व्यवसाय का विकास भी तेज हो रहा है।

अनुमान है कि वर्ष 2040 तक 6जी टर्मिनल कनेक्शनों की संख्या वर्ष 2022 की तुलना में 30 गुना से अधिक बढ़ जाएगी। औसत मासिक ट्रैफ़िक में 130 गुना से अधिक की वृद्धि होगी।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Related Articles

Latest News